नई दिल्ली - गोल्ड स्मगलिंग मामले में एक्ट्रेस रान्या राव की मुश्किले बढ़ती जा रही है। कोर्ट ने रान्या की जमानत याचिका को तीसरी बार खारिज कर दिया है। बीते दिनोंं उन्हें 12.56 करोड़ रुपये के गोल्ड की स्मगलिंग के मामले में पुलिस ने अरेस्ट किया था। इससे पहले 14 मार्च को भी कोर्ट ने उन्हें बेल देने से इनकार कर दिया था। मजिस्ट्रेट कोर्ट में भी उनकी जमानत याचिका खारिज हो चुकी है। आपको बता दें कि रान्या राव को 3 मार्च को केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट से गोल्ड स्मगलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उस वक्त उनके पास से 14.2 किलोग्राम सोना बरामद हुआ था।
पुलिस ने जतिन नामक व्यक्ति को भी किया गिरफ्तार
रान्या की गिरफ्तारी के बाद राजस्व निदेशालय ने कार्रवाई करते हुए बल्लारी के एक सोने के व्यापारी साहिल जैन को भी गिरफ्तार कर लिया। उस पर आरोप है कि उसने रान्या द्वारा तस्करी किए गए सोने को बेचने में उसकी मदद की थी। रान्या की गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने उनके घर की तलाशी ली तो वहां से 2.06 करोड़ रुपये के सोने के जेवर और 2.67 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए। अब पुलिस इस स्मगलिंग नेटवर्क से जुड़े और भी लोगों की पहचान करने में जुट गई है।
क्या कहना है रान्या के पिता का ?
रान्या के पिता रामचंद्र राव ने खुद को इस मामले से पुरी तरह अलग कर लिया है। रामचंद्र का कहना है कि उनकी बेटी ने चार महीने पहले जतिन हुक्केरी नामक एक व्यक्ति से शादी कर ली थी और तब से उनके बीच कोई कनेक्शन नहीं है। उन्होंने अपनी निराशा जाहिर करते हुए कहा कि उनकी बेटी ने उन्हें काफी बड़ा झटका दिया है। रामचंद्र राव ने आगे कहा कि अगर रान्या ने कुछ गलत किया है तो कानून अपना काम करेगा।