नई दिल्ली : रक्षा बंधन, जिसे आमतौर पर राखी के नाम से जाना जाता है, हिंदू महीने श्रावण की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है। 2024 में रक्षा बंधन द्रिक्पचांग के अनुसार सोमवार, 19 अगस्त को पड़ेगा। राखी का मनाने का सही समय पूर्णिमा तिथि (पूर्णिमा के दिन) पर निर्भर करता है. राखी बांधने का सबसे अच्छा समय आमतौर पर अपराहन के दौरान होता है, जो हिंदू दिन के विभाजन के अनुसार दोपहर का समय होता है, या प्रदोष का समय होता है। भद्रा समय से बचना जरूरी होता है क्योंकि यह किसी भी शुभ काम के लिए अशुभ माना जाता है। ऐसे में इस बार भद्रा कब से कब तक रहेगी, चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं। आपको बता दें कि धार्मिक शास्त्रों में भद्रा के समय में शुभ कार्य नहीं करना चाहिए। इस साल भद्रा का साया 19 अगस्त को सुबह में 5 बजकर 53 मिनट पर शुरू होगा, जो दोपहर 1 बजकर 32 मिनट तक रहेगा।