टॉप न्यूज़

राज्यसभा: नये सभापति को सभी दलों ने दी बधाई, सभी को बोलने का अवसर देने का किया अनुरोध

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि साधारण पृष्ठभूमि से उठकर सीपी राधाकृष्णन का उपराष्ट्रपति पद तक पहुंचना भारतीय लोकतंत्र की वास्तविक शक्ति को प्रदर्शित करता है।

नई दिल्लीः राज्यसभा में सोमवार को प्रधानमंत्री, सदन के नेता, नेता प्रतिपक्ष सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने नये सभापति सीपी राधाकृष्णन को यह दायित्व संभालने के लिए बधाई देते हुए उम्मीद जतायी कि सांसद के रूप में उनके अनुभव से सदन के कुशल संचालन में मदद मिलेगी। कई दलों के सदस्यों ने सदन के सभी पक्षों को बोलने का समान अवसर देने का अनुरोध किया।

प्रधानमंत्री ने राधाकृष्णन की सफलता की प्रशंसा की

राधाकृष्णन का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि साधारण पृष्ठभूमि से उठकर उनका उपराष्ट्रपति पद तक पहुंचना भारतीय लोकतंत्र की वास्तविक शक्ति को प्रदर्शित करता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि उनका अनुभव और मार्गदर्शन उच्च सदन की कार्यवाही के सुचारू संचालन में सहायक होगा।

सितंबर में चंद्रपुरम पोनुसामी (सी. पी.) राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति चुने गए थे। अपने निर्वाचन के साथ ही राधाकृष्णन राज्यसभा के पदेन सभापति बन गए। प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं आपको बधाई देता हूं और भरोसा है कि इस सदन का हर सदस्य इसकी परंपराओं का सम्मान करेगा और आपकी गरिमा को बनाए रखेगा।”

जेपी नड्डा ने पूर्व राष्ट्रपति का वाक्य दिलाया

संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन राधाकृष्णन का स्वागत करते हुए सदन के नेता जेपी नड्डा ने उम्मीद जतायी वह संसद के उच्च सदन का कुशलतापूर्वक संचालन करेंगे। उन्होंने भारत के पूर्व राष्ट्रपति और उच्च सदन के सभापति रह चुके सर्वपल्ली राधाकृष्णन के एक वाक्य को उद्धृत करते हुए कहा, ‘‘हमें एक जिम्मेदार संसद सदस्य बनना चाहिए न कि गैरजिम्मेदार और आंदोलन करने वाला सदस्य।’’ नड्डा ने याद किया था कि राधाकृष्णन ने तमिलनाडु में भाजपा की इकाई का नेतृत्व उस समय संभाला जब पार्टी बहुत ही चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रही थी।

सदन के नेता ने कहा, ‘‘आपने, विरासत में जो मिला, उसके साथ हमें जीवन में कौन सा रास्ता चुनना है, इस बात को समझा और चरितार्थ करके दिखाया।’’ उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज ध्यान दिलाया कि राधाकृष्णन जी कांग्रेस के घराने से आते हैं।

खड़गे ने क्या कहा

विपक्ष की ओर से खड़गे ने सभापति का स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस ‘‘संवैधानिक मूल्यों और सदन की परंपराओं’’ के साथ दृढ़ता से खड़ी है और कार्यवाही के सुचारू संचालन में सहयोग करेगी। खड़गे ने जिक्र किया कि राधाकृष्णन तीन बार लोकसभा सांसद रह चुके सी के कुप्पुस्वामी के रिश्तेदार हैं, जो कांग्रेस के सदस्य थे। उन्होंने कहा, ‘‘बेहतर होगा कि आप दोनों तरफ संतुलन बनाए रखें। मैं आपके सफल कार्यकाल की कामना करता हूं... आप जिस पृष्ठभूमि से आते हैं, उसका प्रधानमंत्री ने ज़िक्र किया, लेकिन आपको यह भी नहीं भूलना चाहिए कि आप एक कांग्रेसी परिवार से हैं।’’

SCROLL FOR NEXT