टॉप न्यूज़

Rajsthan Rain Alert: राजस्थान में कई स्थानों पर बारिश की संभावना

जयपुर: राजस्थान के विभिन्न इलाकों में पिछले 24 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की वर्षा दर्ज की गई, जबकि पश्चिमी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हुई। सांचौर (जालौर) में सबसे अधिक 25 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इस दौरान, जैसलमेर और गंगानगर में सबसे अधिक तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार, पूर्वी हवाओं के प्रभाव से दक्षिणी राजस्थान के उदयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में आगामी दिनों में बादल छाए रहने और मेघगर्जन के साथ हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना है।

SCROLL FOR NEXT