जयपुर - आईपीएल 2025 में जहां प्लेऑफ में पहुंचने वाली चार टीमों का फैसला अभी नहीं हुआ है, वहीं दो टीमें इस दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। पहले चेन्नई सुपर किंग्स टूर्नामेंट से बाहर हुई थी और अब राजस्थान रॉयल्स भी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मुकाबले में राजस्थान को 100 रनों की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी, जो इस सीजन में उनके 11 मैचों में छठी हार थी। राजस्थान की खराब फॉर्म का मुख्य कारण उनके स्टार खिलाड़ियों का फेल होना रहा। कई अहम खिलाड़ियों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया, जिनमें शिमरन हेटमायर का नाम भी शामिल है। उनसे मैच फिनिशर के तौर पर बड़ी भूमिका की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने पूरी तरह से निराश किया।
हेटमायर को 11 करोड़ रुपए में राजस्थान ने किया था रिटेन
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले जब राजस्थान रॉयल्स ने अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी की थी, तो उन्होंने वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज़ शिमरन हेटमायर को भी बनाए रखा था। टीम ने उन पर भरोसा जताते हुए अपने पर्स से 11 करोड़ रुपये खर्च किए थे। फ्रेंचाइज़ी को उनसे इस सीजन में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन हेटमायर पूरी तरह नाकाम साबित हुए और टीम के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने की एक अहम वजह भी बने। हेटमायर ने इस सीजन में कुल 11 मुकाबलों में हिस्सा लिया और 10 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 20.78 की औसत से 187 रन ही बना सके। उनके बल्ले से सिर्फ एक ही अर्धशतक निकल पाया, जो उनकी खराब फॉर्म का साफ संकेत है।
फिनिशर की भूमिका में पूरी तरह से हेटमायर ने किया निराश
आईपीएल 2025 में शिमरन हेटमायर को राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेले गए 11 मुकाबलों में से कई बार मैच फिनिश करने का पूरा मौका मिला, लेकिन वे इन मौकों का फायदा नहीं उठा सके। उनकी नाकामी के चलते टीम ने कुछ ऐसे मैच भी गंवाए जो एक समय उनकी मुट्ठी में नजर आ रहे थे। हेटमायर का यह निराशाजनक प्रदर्शन टीम की हार में एक बड़ी वजह बना है। अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि अगली नीलामी से पहले राजस्थान रॉयल्स उन्हें रिटेन करती है या फिर रिलीज करने का फैसला लेती है।