टॉप न्यूज़

Rajasthan Royals पर लगाया गया मैच फिक्सिंग का आरोप, जाने क्या है पूरा मामला

आईपीएल 2025 के बीच राजस्थान रॉयल्स पर मैच फिक्सिंग का गंभीर आरोप लगा है

जयपुर - इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 36वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद राजस्थान रॉयल्स पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगने लगे हैं। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एड-हॉक कमेटी के संयोजक जयदीप बिहानी ने राजस्थान रॉयल्स पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया है।

राजस्थान फ्रेंचाइजी ने सभी आरोपों को बताया निराधार

इस पूरे विवाद पर अब राजस्थान रॉयल्स की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है। RR फ्रेंचाइजी ने कहा है कि जयदीप बिहानी के सभी बयान झूठे और बिना किसी आधार के हैं। इसके बाद, फ्रेंचाइजी ने खेल परिषद के अध्यक्ष नीरज के पवन, मुख्यमंत्री और खेल मंत्री को एक पत्र भेजा है। इस पत्र में फ्रेंचाइजी ने आग्रह किया है कि भविष्य में जयदीप बिहानी के ऐसे बयान पर रोक लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।

जयदीप बिहानी ने लगाए थे गंभीर आरोप

एक मीडिया चैनल के साथ इंटरव्यू में जयदीप बिहानी ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स को अपने घरेलू मैदान पर आखिरी ओवर में सिर्फ 9 रन चाहिए थे, फिर भी वह हार गए, जो समझ से बाहर है और कुछ गड़बड़ लगता है। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के इतिहास का जिक्र करते हुए याद दिलाया कि 2013 में टीम के कुछ खिलाड़ी स्पॉट फिक्सिंग में शामिल थे, और फ्रेंचाइजी के मालिक राज कुंद्रा पर सट्टेबाजी के आरोप भी लगे थे। इसके परिणामस्वरूप राजस्थान रॉयल्स को 2016 और 2017 सीजन के लिए बैन कर दिया गया था।

बिहानी ने LSG के खिलाफ हुई इस हार की जांच की मांग की है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और अन्य जांच एजेंसियों से इस मामले की गहनता से जांच करने का अनुरोध किया है। उनका कहना है कि इस तरह की हार न केवल टीम की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाती है, बल्कि युवा खिलाड़ियों का मनोबल भी गिराती है।

आखिरी ओवर में राजस्थान को मिली थी हार

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रन चाहिए थे। LSG की तरफ से आवेश खान गेंदबाजी कर रहे थे, जबकि आरआर की ओर से ध्रुव जुरेल और शिमरन हेटमायर क्रीज पर थे। आवेश ने आखिरी ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए केवल 6 रन दिए, और लखनऊ ने 2 रन से उस मैच को जीत लिया।

SCROLL FOR NEXT