टॉप न्यूज़

संजू सैमसन को छोड़ने के लिए राजस्थान तैयार पर मांगे तीन तगड़े खिलाड़ी

15 नवंबर से पहले आईपीएल टीमों को खिलाड़ियों की अदला-बदली के बारे में बताना है

कोलकाताः हालांकि आईपीएल में अभी करीब तीन से चार महीने बाकी हैं, लेकिन खिलाड़ियों की अदला-बदली और खरीद-फरोख्त की सुगबुगाहट तेज हो गई है। इन दिनों सबसे अधिक रवींद्र जडेजा और संजू सैमसन को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है।

आगामी आईपीएल सीजन के लिए 15 नवंबर तक सभी टीमों को यह बता देना है कि वे किस खिलाड़ी को छोड़ रहे हैं, और किसे रख रहे हैं। अभी इसमें गिने-चुने दिन रह गये हैं। इसलिए आईपीएल टीमों ने अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं। मीडिया खबरों के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स संजू सैमसन को छोड़ना चाहती है। संजू को चेन्नई लेना चाहती है। राजस्थान ने संजू के बदले रवींद्र जडेजा के साथ ही सैम करेन की मांग है। चेन्नई जडेजा को छोड़ने को राजी है। लेकिन वह इसके पहले जडेजा की सहमति लेना ठीक समझती है।

मथीशा पथिराना की भी मांग

राजस्थान ने चेन्नई से एक विदेशी खिलाड़ी की भी मांग है जो हैं श्रीलंका के मथीशा पथिराना। लेकिन चेन्नई पथिराना को छोड़ने के लिए राजी नहीं है। चेन्नई के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस संबंध में टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और कोच स्टीफन फ्लेमिंग से चर्चा भी की है।

जडेजा और संजू सैमसन दोनों अपनी-अपनी टीमों के सबसे पुराने खिलाड़ियों में से एक हैं। हालांकि जडेजा सबसे पहले राजस्थान के साथ थे जब पहले सीजन में टीम चैंपियन बनी थी। वहीं संजू ने राजस्थान के लिए 11 साल खेले है। लेकिन पिछले सीजन के बाद उन्होंने टीम छोड़ने की इच्छा प्रकट की थी।

SCROLL FOR NEXT