एआई फोटो 
टॉप न्यूज़

बारिश बनी चुनौती: कोलकाता में जलजमाव से बढ़ी परेशानी, जानिए कब मिलेगी राहत?

दक्षिण 24 परगना और मेदिनीपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी

मुनमुन, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : राजधानी कोलकाता में गुरुवार दोपहर के बाद अचानक बदले मौसम ने लोगों को चौंका दिया। सुबह तक तेज धूप के बाद, दोपहर 2:30 बजे के आसपास आसमान में घने बादल छा गए और देखते ही देखते उत्तर से दक्षिण कोलकाता तक मध्यम से भारी बारिश शुरू हो गई। साल्ट लेक, ठनठनिया, साइंस सिटी और कालीबाड़ी जैसे इलाकों में तेज बारिश के कारण सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। पैदल यात्रियों और सार्वजनिक परिवहन से सफर कर रहे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

तेज हवाओं के साथ बारिश, अलर्ट जारी

अलीपुर स्थित क्षेत्रीय मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 3 से 4 घंटों में कोलकाता, दक्षिण 24 परगना और आसपास के इलाकों में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। हवाओं की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुँचने का अनुमान है। इसके साथ ही पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, तथा दक्षिण 24 परगना के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हावड़ा और हुगली जिलों में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

मानसून की विदाई में देरी, बंगाल में अभी सक्रिय रहेगा मौसम तंत्र

मौसम विज्ञानियों के अनुसार, आमतौर पर मानसून अक्टूबर के पहले सप्ताह में दक्षिण बंगाल से विदा ले लेता है, लेकिन इस वर्ष हवाओं और नमी के प्रभाव से मानसून अब तक सक्रिय है। अगले तीन-चार दिनों तक कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के जिलों में अचानक बारिश होने की संभावना जताई गई है। विशेष रूप से गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है। वहीं उत्तर बंगाल के जिलों में मौसम शुष्क बना रहने की उम्मीद है।

जनजीवन प्रभावित, प्रशासन अलर्ट पर

बारिश के कारण कोलकाता के कई निचले इलाकों में जलजमाव से यातायात पर असर पड़ा है। नगर निगम की टीमें जल निकासी में जुटी हुई हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बिना आवश्यक कारण के घर से बाहर न निकलें और मौसम विभाग के निर्देशों का पालन करें।

SCROLL FOR NEXT