टॉप न्यूज़

महानगर में मंगलवार तक बारिश का अलर्ट

मछुआरों को मंगलवार तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : महानगर समेत दक्षिण बंगाल में गुरुवार रात से लगातार बारिश जारी है। ऐसे में शनिवार को कई जिलों में बारिश हुई। इसके साथ ही अलीपुर मौसम विभाग ने मंगलवार तक कुछ जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में बने निम्न दबाव के कारण कोलकाता में लगातार बारिश जारी है। इसके अलावा दक्षिण 24 परगना, पुरुलिया, बांकुड़ा में भारी बारिश की संभावना है। दक्षिण 24 परगना जिले में भारी बारिश जारी है। सुंदरबन की नदियां और समुद्र उफान पर हैं। अमावस्या कोटल के कारण जलस्तर कई गुना बढ़ गया है जिसके कारण तेज हवाएं चल रही हैं। मछुआरों को अगले मंगलवार तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गयी है। निम्न दबाव के प्रभाव से लगातार भारी बारिश के कारण जिले के कई निचले इलाके पानी में डूब गए हैं। शनिवार को कोलकाता का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री व अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

SCROLL FOR NEXT