कोलकाता : महानगर से लेकर कई जिलों में बारिश की संभावना है। शुक्रवार 4 अप्रैल को कोलकाता के कई जगहों पर बारिश हो सकती है। दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। 40 से 50 कि.मी. प्रति घंटे की रफ्तार में हवा चलेगी। एकाध जगहों पर ओलावृष्टि की संभावना है। कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व व पश्चिम मिदनापुर, झाड़ग्राम, पुरुलिया, बांकुड़ा, बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, नदिया में बारिश होने की संभावना है। जिलों में गरज-चमक के साथ छिटपुट बारिश जारी रहेगी। शुक्रवार के बाद सोमवार को भी मौसम का मिजाज बदल सकता है।