सन्मार्ग संवाददाता
मालदा : रेलवे क्वार्टर में आग लगने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। घटना मालदा शहर के वार्ड 26 के झलझलिया इलाके की है।जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह रेलवे क्वार्टर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इस दौरान पूरे इलाके में काला धुआं फैल गया। यह देख स्थानीय लोगों ने तुरंत मालदा दमकल विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। इस संदर्भ में स्थानीय पार्षद गौतम दास ने कहा कि बिंदेश्वरी मंडल नामक रेलवे कर्मचारी के क्वार्टर में आग लग गई थी। परिवार के सदस्य क्वार्टर में नहीं थे। नतीजतन, स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग की मदद से आग पर काबू पा लिया। हालांकि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।