टॉप न्यूज़

कर्नाटक के गृह मंत्री से जुड़े शैक्षणिक संस्थानों पर छापे

जाने क्या है पूरा मामला

बेंगलुरु : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) तुमकुरु और बेंगलुरु के बाहरी इलाके में कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर से संबद्ध बताए जा रहे शैक्षणिक संस्थानों में छापामारी कर रहा है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों के अनुसार, तुमकुरु में श्री सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज और श्री सिद्धार्थ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी तथा बेंगलुरु के बाहरी इलाके में नेलमंगला में श्री सिद्धार्थ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में छापामारी जारी है। छापामारी के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। जब पत्रकारों ने इस बारे में सवाल किया तो मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा, ‘मुझे नहीं पता, मैं इसकी जांच करूंगा तभी कुछ कहूंगा।’ उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने कहा, ‘शैक्षणिक संस्थानों पर छापामारी की क्या जरूरत है? मेरे पास उचित जानकारी नहीं है। इस बारे में मैं जानकारी जुटाता हूं, फिर कुछ कह पाऊंगा।’

SCROLL FOR NEXT