अहमदाबाद : गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद के बाहरी इलाके में एक फार्महाउस पर छापा मारा और एक पार्टी के दौरान शराब पीने के आरोप में 13 अफ्रीकी नागरिकों सहित 15 लोगों को गिरफ्तार किया तथा बाद में पांच और लोगों को भी पकड़ लिया।
70 लोगों में 13 अफ्रीकियों सहित 15 लोग नशे में पाये गये
अहमदाबाद (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमप्रकाश जाट ने शनिवार को बताया कि शिलाज क्षेत्र में स्थित फार्महाउस पर शुक्रवार देर रात छापेमारी की गयी तथा कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लगभग 70 लोगों में 13 अफ्रीकियों सहित 15 लोग नशे में पाये गये जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि दो शराब तस्करों और फार्महाउस मालिक सहित पांच अन्य लोगों को शनिवार तड़के गिरफ्तार किया गया, जिससे इस पार्टी के सिलसिले में गिरफ्तार किये गये लोगों की संख्या 20 हो गयी।
विदेशी शराब की 51 बोतलें और 15 हुक्के भी बरामद
जाट ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह शराब पार्टी गुजरात के विभिन्न महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे अफ्रीकी विद्यार्थियों के सम्मेलन के नाम पर आयोजित की गयी थी जबकि राज्य में शराब की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में शराब की उपलब्धता के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मियों ने पास खरीदे और सामान्य कपड़ों में अतिथि के रूप में कार्यक्रम स्थल पर गये। छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारत में बनी विदेशी शराब की 51 बोतलें और 15 हुक्का (विशेष रूप से बने तंबाकू मिश्रण को पीने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले पाइप) बरामद किये, जो गुजरात में प्रतिबंधित हैं। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि ज्यादातर विदेशी विद्यार्थी केन्या के हैं जबकि कुछ कोमोरोस, मेडागास्कर और मोजाम्बिक के भी हैं।