नयी दिल्ली : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 26 प्रतिशत जवाबी शुल्क (टैरिफ) लगाये जाने का मुद्दा गुरुवार को लोकसभा में उठाया और सरकार से सवाल किया कि इसे लेकर वह क्या करने जा रही है। कांग्रेस सांसद ने साथ ही चीन द्वारा भारतीय क्षेत्र पर अतिक्रमण करने का दावा करते हुए यह भी कहा कि इस पड़ोसी देश के साथ संबंध सामान्य होने चाहिए लेकिन उससे पहले सीमा पर पूर्व की स्थिति बहाल होनी चाहिए और भारत की भूमि लौटाई जानी चाहिए।
ट्रंप का 26% टैरिफ हमारी अर्थव्यवस्था को तबाह कर देगा
राहुल ने सदन में शून्यकाल के दौरान कहा कि हमारे साझेदार देश (अमेरिका) ने 26 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है जो हमारी अर्थव्यवस्था को तबाह कर देगा, हमारा ऑटो उद्योग, दवा उद्योग और कृषि सभी कतार में हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि वह क्या करने जा रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर 26 प्रतिशत का ‘रियायती जवाबी शुल्क’ लगाने की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने चीन को पत्र लिखा!
राहुल ने चीन के अतिक्रमण का उल्लेख करते हुए दावा किया कि यह सर्वविदित है कि चीन हमारे 4,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर बैठा हुआ है। कुछ समय पहले मुझे यह देखकर हैरानी हुई कि विदेश सचिव चीन के राजदूत के साथ केक काट रहे हैं। उन्होंने कहा कि चीन ने हमारा 4,000 वर्ग किमी क्षेत्र ले लिया, हमारे 20 जवान शहीद हो गये लेकिन केक काटकर उनकी शहादत का जश्न मनाया जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मेरी जानकारी में यह भी आया है कि प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) और राष्ट्रपति (द्रौपदी मुर्मू) ने चीन को पत्र लिखा है। इस बात की जानकारी हमें चीनी राजदूत ही दे रहे हैं, हमारे अपने लोग नहीं।
भाजपा की हर विदेशी के सामने सिर झुकाने की नीति
राहुल गांधी ने दावा किया कि किसी ने एक बार विदेश नीति के मामले में इंदिरा गांधी से पूछा था कि वे बायीं ओर झुकाव रखती है या दायीं ओर? उन्होंने जवाब दिया कि वे भारतीय हैं और सीधी खड़ी हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस का एक अलग दर्शन है। जब उनसे दाएं या बाएं झुकाव के बारे में पूछा जाता है, तो वे कहते हैं कि वे आने वाले हर विदेशी के सामने सिर झुकाते हैं। यह उनकी संस्कृति और इतिहास का हिस्सा है।
कुछ नेता चीन के साथ मिलकर आरोप लगाते हैं : भाजपा का पलटवार
भाजपा के सांसदों अनुराग ठाकुर और निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि कुछ लोग चीन के साथ मिलकर आरोप लगाते हैं और अपनी राजनीतिक रोटियां सेकते हैं जबकि उनकी पार्टी के शासन में इस पड़ोसी देश को भारत की भूमि सौंप दी गयी। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अक्साई चिन का हिस्सा किसके समय चीन ने हथिया लिया।