टॉप न्यूज़

Pushpa 2 The Rule: फिल्म ने तोड़ दिए सारे रिकार्ड, 11 दिनों में किया 1400 करोड़ का कलेक्शन!

मुंबई: बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2: द रूल ने रिलीज के महज 11 दिनों में इतिहास रच दिया है। इस फिल्म ने 1,400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, जो कि एक बेहद शानदार रिकॉर्ड है। 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली यह फिल्म पहले ही दिन से ही न सिर्फ साउथ बल्कि नॉर्थ में भी धूम मचा रही है। पुष्पा 2 ने हिंदी बेल्ट में भी अभूतपूर्व सफलता हासिल की है, जहाँ उसने 561 करोड़ रुपये से ज्यादा का नेट कलेक्शन किया है। इसके साथ ही यह फिल्म हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली डब फिल्म बन गई है। इसके अलावा, फिल्म ने दूसरे वीकेंड में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर, एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। पुष्पा 2 ने अब तक केजीएफ-2 के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है। केजीएफ-2 ने 10 दिनों में जो कलेक्शन किया था, पुष्पा 2 ने उसे लाइफटाइम कलेक्शन के मुकाबले पार किया। इसके साथ ही, पुष्पा 2 ने राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर (1309 करोड़ रुपये) का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दिलचस्प बात यह है कि अल्लू अर्जुन की फिल्म के कलेक्शन में उनकी गिरफ्तारी के बाद और भी तेजी आई है। इसने पुष्पा 2 की सफलता को और पंख लगा दिए हैं, जिससे फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सुकुमार और अल्लू अर्जुन की जोड़ी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि पुष्पा 2 ना केवल साउथ बल्कि देशभर में एक बड़ी हिट साबित हुई है।

SCROLL FOR NEXT