सबिता, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : नवरात्रि की शुरूआत हो चुकी है। बंगाल में दुर्गापूजा उत्सव का उत्साह धीरे-धीरे बढ़ रहा है। आज 26 सितंबर से सरकारी कार्यालयों में उत्सव को लेकर छुट्टियां शुरू हो रही हैं। अगले महीने 7 अक्टूबर तक सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे और लक्खी पूजा के बाद कार्यालय फिर से खुलेंगे। दुर्गापूजा के दौरान सीएम ममता बनर्जी नवान्न के विशेष कंट्रोल रूम से लगातार विशेष टीम से सम्पर्क में रहेंगी। सीएम वरिष्ठ अधिकारियों से पल पल की जानकारी लेती रहेंगी। उत्सव में लोगों के आनंद में कोई बाधा ना पहुंचे, इसके लिए पुलिस से लेकर अन्य आला अधिकारियों की टीम पूरे राज्य पर नजर बनायी हुई है। इमरजेंसी सेवा से जुड़े विभाग अलर्ट हैं। वहीं नवान्न में बनाये गये स्पेशल कंट्राेल रूम छठ पूजा तक चालू रहेंगे। वरिष्ठ अधिकारी कंट्रोल रूम से नजर रखेंगे। सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन और आपदा प्रबंधन, बिजली जैसी इमरजेंसी सेवाओं से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारी अलर्ट मोड में रहेंगे। पूरे राज्य में विशेष टीमों की तैनाती की गई है, जो त्योहार के दौरान जन सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था पर नजर रखेंगी। उल्लेखनीय है कि भारी बारिश के कारण सीएम ने दो दिन पहले ही कर्मचारियों को वर्क फ्राम होम करने को कहा था। स्कूलों में पहले ही छुुट्टियां भी दे दी गयी थीं। अब आज से 12 दिनों तक सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।
मुख्य बातें
* अब आज से 12 दिनों तक सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।
* सीएम लेंगी हर पल की जानकारी, छठ पूजा तक कंट्रोल रूम ऑन !
* आपात सेवाएं से जुड़े कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द
* पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन और आपदा प्रबंधन, बिजली जैसी इमरजेंसी सेवाओं अलर्ट मोड पर
* उत्सव में लोगों के आनंद में कोई बाधा ना पहुंचे, इसके लिए पुलिस से लेकर अन्य आला अधिकारियों की टीम पूरे राज्य पर नजर बनायी हुई है।
* जिलों में भी आला अधिकारियों को व्यवस्थाओं पर पूरी नजर रखने के लिए कहा गया है: सूत्र