टॉप न्यूज़

मुर्गी पालन को बढ़ावा देने के लिए वनराज चूजे वितरित

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : पशु चिकित्सा औषधालय, एलीफेट पॉइंट ने ग्राम पंचायत मीठाखारी के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ओगराब्राज, मुस्लिमबस्ती और मीठाखारी गांवों के निवासियों को एक दिन के वनराज चूजे वितरित किए। यह कार्यक्रम ग्राम पंचायत मीठाखारी के पंचायत भवन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में ललिता तिग्गा, खंड विकास अधिकारी, मोहम्मद सफीक, प्रधान, ग्राम पंचायत मीठाखारी और संजली सोरेन, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी, पशु चिकित्सा औषधालय, एलीफेैंट पॉइंट उपस्थित थे। किसान को मुर्गी पालन प्रबंधन पर एक संक्षिप्त प्रशिक्षण दिया गया। वितरण से लगभग 45 किसानों को लाभ हुआ। मोहम्मद सफीक ने ग्रामीण आजीविका को बढ़ाने और क्षेत्र में मुर्गीपालन आधारित स्वरोजगार को समर्थन देने की दिशा में इस मूल्यवान कदम की शुरुआत करने में पशुपालन और पशु चिकित्सा सेवा विभाग (एएचएंडवीएस) के प्रयासों की सराहना की। इस पहल का उद्देश्य स्थानीय निवासियों को मुर्गीपालन के माध्यम से स्थायी आय-सृजन के अवसर प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाना है।

SCROLL FOR NEXT