-
टॉप न्यूज़

क्या गृहमंत्री ने इस्तीफा दिया?, ऑपरेशन सिंदूर क्यों रुका? : प्रियंका

‘सरकार सिर्फ श्रेय लेती है, जिम्मेदारी नहीं लेती’

नयी दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर मंगलवार को लोकसभा में सरकार पर तीखा प्रहार किया और कहा कि इतने बड़े आतंकी हमले के बावजूद गृहमंत्री अमित शाह अपने पद पर बने हुए हैं क्योंकि इस सरकार में श्रेय लिया जाता है, जिम्मेदारी नहीं ली जाती।

‘लेकिन सरकार ने उन्हें भगवान भरोसे छोड़ दिया’

प्रियंका ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा में भाग लेते हुए यह आरोप लगाया कि पहलगाम में लोग सरकार के भरोसे गये थे लेकिन सरकार ने उन्हें भगवान भरोसे छोड़ दिया। उन्होंने शाह पर पलटवार करते हुए कहा कि गृहमंत्री ने मेरी मां के आंसू के बारे में बात की। मेरी मां के आंसू तब गिरे, जब उनके पति को आतंकियों ने शहीद किया। उस समय वे मात्र 44 साल की थीं। अब मैं 26 लोगों की बात कर रही हूं क्योंकि मैं उनका दर्द जानती हूं।

रक्षामंत्री ने नहीं बताया कि हमला कैसे हुआ और क्यों हुआ?

उन्होंने सदन में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के भाषण का उल्लेख करते हुए कहा कि रक्षामंत्री के भाषण सुनकर मेरे मन में बार-बार यह बात आयी कि सारी बातें कर लीं, इतिहास का पाठ पढ़ा दिया लेकिन यह नहीं बताया गया कि 22 अप्रैल, 2025 को हमला कैसे हुआ और क्यों हुआ। उन्होंने सवाल किया कि बैसरन घाटी में सुरक्षा क्यों नहीं थी? क्या सरकार को पता नहीं था कि वहां इतने लोग आते हैं।

जंग रुकी क्यों? जवाब नहीं मिला

उन्होंने सवाल किया कि क्या लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की नहीं है? उन्होंने कहा कि उप राज्यपाल (मनोज सिन्हा) एक साक्षात्कार में कहते हैं कि बैसरन घाटी में बहुत ज्यादती हुई है, उसकी जिम्मेदारी मैं लेता हूं। प्रियंका ने दावा किया कि टीआरएफ आतंकी संगठन 2019 में बना और कश्मीर घाटी में पांच साल के दौरान 25 आतंकी हमले किये गये। उन्होंने कहा कि यह एजेंसियों की बड़ी विफलता है।

फिर भी पद पर बने हुए हैं राजनाथ. शाह!

उन्होंने कहा कि मुंबई हमले के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दिया था और गृहमंत्री ने इस्तीफा दिया। उनकी इस देश की जनता के प्रति जवाबदेही थी जबकि उड़ी, पुलवामा और पठानकोट के समय राजनाथ गृहमंत्री थे। अमित शाह के गृहमंत्री रहते पहलगाम हमला हुआ, दिल्ली में दंगे हुए, मणिपुर में हिंसा हुई, वे अपने पद पर बने हुए हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि जंग रुकी क्यों?

SCROLL FOR NEXT