सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम : समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत महिला सशक्तीकरण के लिए गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम बर्डलाइन आंगनबाड़ी केन्द्र में स्वास्थ्य सेवा विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 32 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिन्होंने अच्छे स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। जागरुकता कार्यक्रम के दौरान परिवार कल्याण विभाग के उप निदेशक डॉ. एचएम सिद्धाराजू ने अच्छे स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006, समय से पहले गर्भधारण एवं एनीमिया के महत्व पर चर्चा की। डॉ. श्वेता, चिकित्सा अधिकारी, आरबीएसके, डीएचएस ने मासिक धर्म स्वच्छता, पौष्टिक आहार एवं किशोर अनुकूल स्वास्थ्य क्लीनिक (युवा क्लीनिक) के बारे में बहुमूल्य जानकारी साझा की। हेमलता एवं पी दीपा लक्ष्मी (लिंग विशेषज्ञ) ने प्रतिभागियों के बीच एक संवादात्मक सत्र आयोजित किया तथा कार्यक्रम का समापन करते हुए कहा कि स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जीवन का आधार है तथा स्वच्छता को प्राथमिकता देकर हम एक सुरक्षित, स्वस्थ एवं अधिक लचीला समुदाय बना सकते हैं। कार्यक्रम का आयोजन समाज कल्याण निदेशक रवीन्द्र कुमार और एसएचईडब्ल्यू की नोडल अधिकारी रीता देवी के मार्गदर्शन में किया गया।