हुगली : हुगली ग्रामीण पुलिस के अधीर सिंगुर थाने की पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार कई लोगों को रुपये लौटए। ग्रामीण पुलिस साइबर शाखा और सिंगुर थाना साइबर हेल्प डेस्क के सहयोग से साइबर ठगी के शिकार तीन लोगों को रुपये लौटा दिए गए। सरोज कुमार सिंह को 50 हजार रुपये, मानसी विश्वास को 4158 रुपये और संजय माइती को 41 हजार रुपये की राशि लौटाई गई। थाना प्रभारी सुदीप्त साधुखां ने लोगों से अपील की सतर्क रही ,लालच में न पड़े अगर गलती से राशि अकाउंट से गमन हो जाए तो नजदीकी थाने से संपर्क करें शिकायत करे या 1930 नंबर पर कॉल करें। ताकि समय रहते आपकी राशि को बचाया जा सकें।