हुगली : हुगली ग्रामीण पुलिस के चंडीतल्ला थाने की पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार लोगों को उनकी राशि लौटा कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। एसडीपीओ चंडीतल्ला तमाल सरकार ने चंडीतल्ला थाने के प्रभारी अनिल राज और साइबर सेल अधिकारी की मौजूदगी में ठगी के शिकार लोगों की राशि लौटायी। पुलिस ने ठगी के शिकार लोगों की राशि 30 हजार और 50 हजार लौटा दी। इसके अलावा कई लोगों को खोये हुए कई मोबाइल फोन उनके असली हकदार को लौटा दिये गये। खोये हुए मोबाइल और साइबर ठगी के शिकार लोगों ने पुलिस के कार्य की सराहना की।