टॉप न्यूज़

फर्जी कॉल सेंटर के मालिक के घर से 19.50 लाख रुपये नकद बरामद

विदेशी नागरिकों से ठगी के मामले में गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस हिरासत

कोलकाता : फर्जी कॉल सेंटर के जरिए विदेशी नागरिकों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि प्रतिष्ठित ई-कॉमर्स कंपनी से सामान खरीदने का झांसा देकर आम लोगों को ठगा जा रहा था। पुलिस ने जांच के दौरान कॉल सेंटर के मालिक विकास राय को गिरफ्तार किया था। गुरुवार की रात तिलजला के पिकनिक गार्डन रोड स्थित उसके दूसरे घर से पुलिस ने 19.50 लाख रुपये नकद बरामद किये हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस अधिक जानकारी हासिल करने के लिए गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार फर्जी कॉल सेंटर विधाननगर के टेक्नोसिटी इलाके में चल रहा था। जांचकर्ताओं ने गुरुवार को घटनास्थल पर छापा मारा। वहां से फर्जी कॉल सेंटर के मालिक विकास राय को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया गया है कि विकास कुमार राय नाम का व्यक्ति फर्जी कॉल सेंटर चला रहा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार फर्जी कॉल सेंटर टेक्नोसिटी थाना क्षेत्र स्थित एक कार्यालय से चलाया जा रहा था। पुलिस ने शपूरजी के सुखवृष्टि आवास स्थित एक फ्लैट पर भी छापा मारा। उस फ्लैट में विकास कुमार रॉय रहता था। कार्यालय और फ्लैट में तलाशी अभियान काफी देर तक जारी रहा। उसके पास से 12 मोबाइल और एक लैपटॉप भी जब्त किया गया। उसके फोन की जांच करने पर पता चला कि वह विदेशी नागरिकों को फोन कर ठगी करता था। ज्ञातव्य है कि एक मार्केटिंग कंपनी के नाम पर विभिन्न व्यक्तियों से संपर्क किया गया था। मोबाइल फोन की तलाशी लेने पर काफी जानकारी मिली। इतना ही नहीं, वहां से कुल 19.5 लाख रुपये बरामद किये गये। सूचना, दस्तावेज, मोबाइल फोन और बड़ी मात्रा में धनराशि बरामद होने के बाद विकास राय को गिरफ्तार कर लिया गया। यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि कहीं अन्यत्र बड़ी मात्रा में धन तो नहीं जमा किया गया है। इतना ही नहीं, इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं? उस मामले की भी जांच की जा रही है। गिरफ्तार व्यक्ति को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 22 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

SCROLL FOR NEXT