कोलकाता से लापता छात्रा लौट आयी श्री विजयपुरम
सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम : हाल ही में पुलिस स्टेशन बिलीग्राउंड में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें कक्षा 10 की 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा के 25 नवंबर 2025 से लापता होने की जानकारी दी गई थी। जांच के दौरान पता चला कि नाबालिग को अंतिम बार 24 नवंबर 2025 को श्री विजयपुरम की ओर जाने वाली रात्रि बस में चढ़ते देखा गया था, जिसके बाद वह 25 नवंबर 2025 को एक अज्ञात व्यक्ति के साथ मुख्य भूमि चली गई। प्रारंभिक जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर पुलिस स्टेशन बिलीग्राउंड में तत्काल प्राथमिकी दर्ज की गई और नाबालिग की तलाश के लिए एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। मामले की जांच वैज्ञानिक एवं तकनीकी आधार पर की गई, जिसमें कॉल डिटेल रिकॉर्ड, सब्सक्राइबर डिटेल रिकॉर्ड तथा विमान यात्रियों की सूची का विश्लेषण शामिल था। लगातार तकनीकी विश्लेषण और फील्ड जांच के दौरान आरोपित की पहचान पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के राणाघाट क्षेत्र के अलीपुर निवासी के रूप में की गई और उसके ठिकाने का पता लगाया गया।
इसके बाद एसआई अब्दुल शकील, एएसआई डायना, एचसी जुल्फिकार अहमद एवं एचसी इंदिरा देवी की टीम को कोलकाता भेजा गया। स्थानीय पुलिस के सहयोग से टीम ने अलीपुर, कोलकाता से नाबालिग को सुरक्षित बरामद किया और आरोपित को गिरफ्तार किया। 26 दिसंबर 2025 को पुलिस टीम नाबालिग एवं आरोपित के साथ सुरक्षित रूप से श्री विजयपुरम लौट आई। आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं के बाद नाबालिग को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया। आम जनता से अपील की गई है कि किसी भी अपराध या अवैध गतिविधि से संबंधित जानकारी नजदीकी पुलिस स्टेशन या 100, 112 एवं 03192-273344 नंबर पर साझा करें। सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और उन्हें उचित पुरस्कार भी दिया जाएगा।