टॉप न्यूज़

पुलिस ने चोरी के मामले का किया खुलासा, अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस की त्वरित कार्रवाई, कदमतला चोरी मामले का पर्दाफाश

सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम :
कदमतला थाना क्षेत्र में दर्ज एक चोरी के मामले का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के प्रति लोगों का विश्वास और मजबूत हुआ है। जानकारी के अनुसार, 5 जनवरी को शांतनु, कदमतला स्थित एक आवास से सोने के आभूषण, नकदी तथा घरेलू सामान की चोरी की शिकायत थाना कदमतला में दर्ज कराई गई थी। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी। चोरी की इस घटना से क्षेत्र में चिंता का माहौल था, जिसे देखते हुए पुलिस ने विशेष सतर्कता बरती। मामले की जांच के लिए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमें थाना प्रभारी एसआई शेन नायर, एसआई एस. सुदर्शनन सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। टीम ने पेशेवर और व्यवस्थित तरीके से जांच को आगे बढ़ाया तथा तकनीकी साधनों के साथ-साथ गुप्त सूचनाओं का भी सहारा लिया। संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार नजर रखी गई और कई लोगों से पूछताछ की गई। लगातार पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को अभियुक्त की संलिप्तता के पुख्ता सबूत मिले, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी गए लगभग 19,56,409 रुपये मूल्य के सोने के आभूषण बरामद किए। इसके अलावा 46,500 रुपये नकद और एक एलपीजी सिलिंडर भी छिपे हुए स्थानों से बरामद किया गया, जिसे चोरी के दौरान ले जाया गया था।

पुलिस ने अभियुक्त को माननीय न्यायालय, मयाबंदर में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले की जांच एसडीपीओ रंगत की निगरानी में तथा पुलिस अधीक्षक उत्तर एवं मध्य अंडमान के समग्र पर्यवेक्षण में की जा रही है, ताकि मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहनता से जांच हो सके। स्थानीय लोगों ने कदमतला पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है और कहा है कि इससे क्षेत्र में अपराधियों के मन में डर पैदा होगा। पुलिस प्रशासन ने भी आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके।

SCROLL FOR NEXT