टॉप न्यूज़

पुलिस ने बिहार के शिक्षक को परिजनों से मिलवाया

30 मई को घर से निकला था बंटी

सन्मार्ग संवाददाता

हुगली : हुगली ग्रामीण पुलिस के मोगरा थाना ने लापता शिक्षक को उनके परिजनों से मिला दिया है। लापता शिक्षक बंटी कुमार (25) बिहार के जहानाबाद जिले का निवासी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार वह गया जिले के एक प्रतिष्ठित स्कूल में भूगोल का शिक्षक है। बताया जा रहा है कि बंटी 30 मई को पलामू एक्सप्रेस से अपने मामा के घर झारखंड के सहारा जा रहा था। इसी दौरान ट्रेन में कुछ बदमाशों ने उसका सामान छीनकर उसे ट्रेन से फेंक दिया जिसके बाद वह घायल हो गया। जैसे-तैसे वह हुगली जिले के तालंडु इलाके में पहुंचा। इस दौरान संदिग्ध हालात में भटकता देख स्थानीय लोगों ने मोगरा थाना अधिकारी अक्षय पाल को सूचित किया। एएसआई सुदीप साना ने भटकते युवक को थाना लाया। इसके बाद पुलिस उसके घर का पता जानने के लिए लगातार प्रयास करती रही। आखिरकार उसने अपने घर का फोन नंबर बता दिया। पुलिस ने तुरंत परिवार से संपर्क कर उसकी सूचना दी। परिजन मोगरा थाना पहुंचे। पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर बंटी को उसके परिजनों को सौंप दिया। बेटे को देख पिता की आंखों से आंसू छलक पड़े।

SCROLL FOR NEXT