टॉप न्यूज़

'PoK खुद लौटकर आएगा ...', राजनाथ सिंह ने दिया बड़ा बयान

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने PoK को लेकर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है

नई दिल्ली - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को लेकर तीखा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पीओके के अधिकांश लोग खुद को भारत से जुड़ा हुआ मानते हैं, जबकि सिर्फ कुछ लोग ही हैं जिन्हें भटका दिया गया है।

पीओके के लोग हमारे अपने

उन्होंने कहा, 'पीओके में रहने वाले हमारे भाइयों की स्थिति वीर योद्धा महाराणा प्रताप के छोटे भाई शक्ति सिंह जैसी ही है। भारत हमेशा दिलों को जोड़ने की बात करता है। पीओके के लोग हमारे अपने हैं। हम 'एक भारत, महान भारत' के संकल्प के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रेम, एकता और सच्चाई के रास्ते पर चलते हुए वो दिन दूर नहीं जब हमारा अपना हिस्सा पीओके वापस आएगा और कहेगा, मैं भारत हूं, मैं वापस आया हूं।'

बहुत कुछ कर सकते थे...

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की स्वदेशी तकनीकों और प्रणालियों ने अपनी प्रभावशाली क्षमता का प्रदर्शन कर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया। इस अभियान में भारत पाकिस्तान को और ज्यादा क्षति पहुँचा सकता था, लेकिन हमने संयम का परिचय दिया।

आतंकवाद और पीओके पर ही बातचीत होगी

रक्षा मंत्री ने कहा कि अब पाकिस्तान को यह समझ में आ गया है कि आतंकवाद फैलाने की उसे कितनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है। भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी नीति और दृष्टिकोण को पूरी तरह से नया रूप दिया है। पाकिस्तान के साथ अब भविष्य में होने वाली किसी भी बातचीत का विषय केवल आतंकवाद और पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (PoK) होगा, किसी अन्य मुद्दे पर चर्चा नहीं की जाएगी। कार्यक्रम में उन्होंने यह भी बताया कि भारत का रक्षा निर्यात अब 23,500 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है, जो एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। भारत अब केवल लड़ाकू विमान या मिसाइल सिस्टम ही नहीं बना रहा, बल्कि आधुनिक युद्ध तकनीकों के क्षेत्र में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने यह भी जोर देकर कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ पहल अब भारत की सुरक्षा और विकास के लिए बेहद जरूरी बन चुकी है।

SCROLL FOR NEXT