टॉप न्यूज़

एयर इंडिया विमान दुर्घटना के बाद PMO की टीम पहुंची अहमदाबाद

CM-DGP के साथ होंगी अहम बैठकें

अहमदाबाद - विमान हादसे के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की एक उच्च स्तरीय टीम अहमदाबाद पहुंच चुकी है और अगले दो दिनों तक गुजरात में मौजूद रहेगी। इस टीम का नेतृत्व प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी. के. मिश्रा कर रहे हैं। टीम का मुख्य उद्देश्य राहत, बचाव और जांच कार्यों की निगरानी करना है। इसके तहत टीम मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक (DGP) और गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के साथ अहम बैठकों में हिस्सा लेगी, जिनका फोकस आपदा के बाद समन्वय और सहायता कार्यों पर रहेगा।

SCROLL FOR NEXT