PM Modi & Abhishek Banerjee 
टॉप न्यूज़

आज पीएम मोदी से मिलेंगे अभिषेक

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में विदेश यात्रा के बाद प्रधानमंत्री के साथ पहली बैठक

कोलकाता: विदेश दौरे से लौटे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को मिलेंगे। यह बैठक शाम 7 बजे प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग पर होगी। प्रधानमंत्री न केवल प्रतिनिधिमंडल के अनुभवों को सुनेंगे, बल्कि उनके सम्मान में एक औपचारिक रात्रिभोज भी देंगे। इस प्रतिनिधिमंडल में तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी तथा पश्चिम बंगाल से भाजपा सांसद शमिक भट्टाचार्य भी शामिल हैं। ये प्रतिनिधिमंडल हाल ही में विदेशों में भारत की कूटनीतिक पहल के तहत भेजे गए थे, जिनका उद्देश्य आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान की पोल दुनिया के सामने खोलना था।

विदेश नीति और सांस्कृतिक कूटनीति की दिशा में एक नई पहल

भारत सरकार ने पुलवामा जैसे आतंकी हमलों और पहलगाम में हालिया आतंकी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। इसके बाद कूटनीतिक स्तर पर पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर घेरने के लिए 32 देशों में 7 अलग-अलग सर्वदलीय दल भेजे गए। अभिषेक बनर्जी जिस दल का हिस्सा थे, वह जापान, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापुर गया था। खास बात यह रही कि अभिषेक बनर्जी ने टोक्यो में भारतीय क्रांतिकारी रासबिहारी बोस की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर एक अनोखी मिसाल कायम की। उनके इस प्रयास के बाद केंद्र सरकार ने अन्य प्रतिनिधिमंडलों को भी विदेशों में भारतीय महापुरुषों को सम्मान देने की सलाह दी। प्रधानमंत्री मोदी की यह मुलाकात केवल अनुभव साझा करने का अवसर नहीं होगी, बल्कि यह भारत की विदेश नीति और सांस्कृतिक कूटनीति की दिशा में एक नई पहल भी मानी जा रही है।

SCROLL FOR NEXT