टॉप न्यूज़

“24 घंटे में अभूतपूर्व विकास: पीएम मोदी ने बंगाल को दी रेल और पोर्ट परियोजनाओं की सौगात”

सिंगूर से पूर्वी भारत की उड़ान “बंगाल बनेगा मैन्युफैक्चरिंग और लॉजिस्टिक्स हब: सिंगूर से पीएम मोदी का रोडमैप”

केडी पार्थ, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगूर की जनसभा से पूर्वी भारत के विकास को ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य से जोड़ते हुए कहा कि केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल को इंफ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी और रोजगार का बड़ा हब बनाने के लिए निरंतर काम कर रही है। बीते 24 घंटों में रेल, बंदरगाह, जलमार्ग और लॉजिस्टिक्स से जुड़े कई अहम प्रोजेक्टों का शिलान्यास और उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ये योजनाएं बंगाल की आर्थिक तस्वीर बदलने वाली हैं।

रेल कनेक्टिविटी में ऐतिहासिक कदम

प्रधानमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल से देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की शुरुआत हो चुकी है। इसके साथ ही बंगाल को लगभग आधा दर्जन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें मिली हैं। उन्होंने कहा कि आज तीन और अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू की गई हैं, जिनमें से एक ट्रेन उनके संसदीय क्षेत्र काशी बनारस को बंगाल से जोड़कर कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगी। इसके अलावा दिल्ली और अन्य प्रमुख शहरों के लिए भी नई ट्रेन सेवाएं शुरू हुई हैं।

पोर्ट, जलमार्ग और लॉजिस्टिक्स को बढ़ावा

पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के पोर्ट और नदी जलमार्ग विकास से जुड़े प्रोजेक्ट देश के विकास के लिए बेहद अहम हैं। गंगा नदी पर बने जलमार्ग से कार्गो मूवमेंट बढ़ेगा और कोलकाता सहित आसपास के क्षेत्रों पर दबाव कम होगा। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से बंगाल को मैन्युफैक्चरिंग, ट्रेड और लॉजिस्टिक्स का बड़ा केंद्र बनाया जा सकता है।

रोजगार और निवेश की नई संभावनाएं

प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार से हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। छोटे व्यापारियों, ट्रांसपोर्ट से जुड़े लोगों और किसानों को नए बाजार उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी के जरिए पोर्ट, रेलवे, रोड और एयरपोर्ट को आपस में जोड़ा जा रहा है, जिससे लॉजिस्टिक लागत और समय दोनों कम होंगे।

ग्रीन मोबिलिटी और पर्यावरण संरक्षण

पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ग्रीन मोबिलिटी और पर्यावरण अनुकूल परिवहन को बढ़ावा दे रही है। इलेक्ट्रिक और ग्रीन ट्रांसपोर्ट से प्रदूषण कम होगा, नदी परिवहन आसान बनेगा और नदी आधारित पर्यटन को भी बल मिलेगा।

कृषि, मछुआरे और निर्यात पर फोकस

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत कृषि, फिशरी और खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उनका सपना है कि पश्चिम बंगाल इन क्षेत्रों में देश का प्रमुख केंद्र बने। इससे किसानों और मछुआरों की आय बढ़ेगी और राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

बंगाल की जनता को बधाई

सभा के अंत में प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के ये सभी प्रोजेक्ट पश्चिम बंगाल की विकास यात्रा को नई गति देंगे। उन्होंने इन योजनाओं के लिए राज्य की जनता को बधाई दी और कहा कि बंगाल की क्षमता और प्रतिभा देश के विकास में अहम भूमिका निभाएगी।

SCROLL FOR NEXT