कोलकाता: 1 फरवरी की सुबह (भारतीय समयानुसार) अमेरिका में एक और विमान हादसा हो गया। अमेरिका के उत्तर-पूर्व फिलाडेल्फिया में भीड़भाड़ वाले इलाके में एक विमान एक शॉपिंग मॉल के पास जा गिरा। हालांकि, मरने वालों की संख्या का कोई खुलासा नहीं किया गया है।
वैसे मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस विमान दुर्घटना में 6 लोगों की मारे जाने की बात कही जा रही है। वहीं कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। एक न्यूज एजेंसी की खबर की माने तो फिलाडेल्फिया इन्क्वायरर अखबार के हवाले से बताया कि दुर्घटना पूर्वी समयानुसार शाम 6 बजे के बाद रोजवेल्ट मॉल के पास पूर्वोत्तर फिलाडेल्फिया में हुई।
ये भी पढ़ें: अमेरिका में हुआ बड़ा विमान हादसा, 60 लोगों की मौत
राष्ट्रपति ट्रंप ने जताया दुख
इस घटना पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुख जताया है। उन्होंने ट्रूथ सोशल पर लिखा कि फिलाडेल्फिया, पेंसिल्वेनिया में विमान को दुर्घटनाग्रस्त होते हुए देखना बेहद दुखद है। कई निर्दोष लोग हमारा साथ छोड़ गये। हमारे लोग बचाव कार्य में पूरी तरह से जुटे हुए हैं।
वहीं अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक विमान लियरजेट 55 दुर्घटनाग्रस्त हुआ। घटना के वक्त उस पर छह लोग सवार थे। जबकि अमेरिकी मीडिया के मुताबिक यह विमान एक मेडिकल असाइनमेंट पर था। विमान में एक बीमार बच्चा था। हालांकि, इस विमान हादसे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।