टॉप न्यूज़

बड़ाबाजार में बस में यात्री के पॉकेट से चुराये 1.05 लाख रुपये

हावड़ा से सियालदह जाते वक्त घटी घटना

कोलकाता : बड़ाबाजार थानांतर्गत महात्मा गांधी रोड पर चलती बस में एक यात्री के पॉकेट से 1.05 लाख रुपये चुरा लिये गये। घटना कोे लेकर कोलाघाट के रहनेवाले दिलीप शर्मा ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार दिलीप शर्मा ने अपनी शिकायत में बताया कि गत 2 जून को वह हावड़ा से बड़ाबाजार स्थित अपने ऑफिस जा रहा था। उसके पॉकेट में एक लाख रुपये थे। आरोप है कि जब वह अपने ऑफिस के निकट बस से उतरने की कोशिश कर रहा था तभी किसी ने उसके प़ॉकेट से रुपये चुरा लिये। फिलहाल पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालकर मामले की जांच कर रही है।


SCROLL FOR NEXT