टॉप न्यूज़

महाराष्ट्र के लोग खेती में AI का कर रहे हैं इस्‍तेमाल,नडेला ने की तारीफ

मस्क ने भी की सराहना

नई दिल्ली - माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ सत्य नडेला ने एग्रीकल्चर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के प्रभाव को 'अद्भुत' बताया है। उन्होंने सोमवार को अपने एक्स हैंडल के जरिए महाराष्ट्र के बारामती में एक छोटे से खेत में एआई के उपयोग से फसल उत्पादन बढ़ाने से जुड़ी जानकारी साझा की। इस वीडियो को टेक अरबपति एलन मस्क ने भी अपने एक्स हैंडल से रीपोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी।

नडेला ने शेयर किया वीडियो

वीडियो में नडेला कहते हैं, "एक उदाहरण जो मैं उजागर करना चाहता था, वह बारामती को-ऑप का हिस्सा रहे छोटे किसानों में से एक था, जहां आप इस पावरफुल टेक्नोलॉजी को अपना सकते हैं और इसका प्रभाव भी डाल सकते हैं। एक छोटे जमीन मालिक अपनी जमीन की उपज में सुधार करने में सक्षम है और रसायनों में कमी, पानी के उपयोग में सुधार और आखिर में उपज के संदर्भ में उन्होंने जो संख्याएं साझा की, वे अभूतपूर्व थीं।" 

वीडियो में वे यह समझाते हुए नजर आते हैं कि ड्रोन और सैटेलाइट से मिले भू-स्थानिक डेटा का उपयोग किया जा सकता है, जिससे किसानों को उनकी मातृभाषा में सहायता प्रदान की जा सकती है।

उन्होंने बताया कि हम वर्षों से सेंसर फ्यूजन की बात कर रहे हैं, जो ड्रोन, सैटेलाइट और मिट्टी से प्राप्त भू-स्थानिक डेटा का उपयोग करता है। ये सभी डेटा स्रोत रियल-टाइम में आपस में जुड़े होते हैं। इसके बाद, एआई की मदद से इस डेटा को विश्लेषित किया जाता है और इसे किसानों के लिए उपयोगी ज्ञान में बदला जाता है। किसान अपनी स्थानीय भाषा में सवाल पूछ सकते हैं और उन्हें सही जानकारी मिलती है। यह पूरी प्रक्रिया देखने में वाकई अद्भुत है।

AI सबकुछ सुधार देगा - मस्क

इस वीडियो को नडेला ने कैप्शन देते हुए लिखा है, "एआई के कृषि पर सकारात्मक प्रभाव का एक बेहतरीन उदाहरण।" इस 56 सेकेंड के वीडियो पोस्ट को मस्क ने अपने एक्स हैंडल से दोबारा शेयर कर कैप्शन दिया है, "आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सब कुछ सुधार देगा।"

SCROLL FOR NEXT