हुगली : हुगली - चुंचुड़ा पालिका में कभी अस्थायी कर्मी तो कभी पेंशनभोगी अपने हक के लिए आंदोलन करते हैं। बोर्ड मीटिंग कक्ष के सामने सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया, वहीं गेट के बाहर अस्थायी कर्मियों ने वेतनवृद्धि की मांग को लेकर धरना दिया। स्थिति को देखते हुए चुंचुड़ा थाना की पुलिस पालिका परिसर में तैनात रही। पेंशनभोगियों का आरोप है कि उन्हें दो महीने से पेंशन नहीं मिली। मई का अंतिम दिन होने के बावजूद अप्रैल की पेंशन नहीं दी गई। पिछली पूजा का एक्सग्रेशिया और 14 माह का महंगाई भत्ता भी बकाया है। वहीं अस्थायी कर्मियों का आरोप है कि तीन साल से वेतन नहीं बढ़ा है। चेतावनी दी गई कि अगर अब भी चर्चा नहीं हुई, तो बड़ा आंदोलन होगा।
चेयरमैन को पुलिस ने बचा कर निकला
पालिका में बोर्ड मीटिंग खत्म होते ही चेयरमैन अमित राय को अस्थायी कर्मचारियों ने घेर लिया। चोर-चोर के नारे लगाए गए। गेट से निकलते समय धक्का-मुक्की हुई। पुलिस ने उन्हें बचाकर बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान तक ले गयी। चेयरमैन अमित राय ने बाद में कहा, घटना के पीछे वामपंथियों का हाथ है। उन्होंने आरोप लगाया कि सीपीएम की यूनियन के साथ कुछ आईएनटीटीयूसी के सदस्य मिल गए हैं। आईएनटीटीयूसी के नेता राधेश्याम शंख बणिक ने कहा कि बोर्ड मीटिंग में बिना समाधान किए चेयरमैन निकलने लगे। हमारी महिलाएं सिर्फ मांग रख रही थीं, लेकिन पुलिस ने उन्हें हटाकर चेयरमैन को निकाल लिया। अब कोई समाधान नहीं मिला, तो सफाई का काम भी अब पुलिस ही करेगी, हम नहीं। वामपंथी संगठनों ने चेयरमैन से दुर्व्यवहार के आरोप को खारिज कर दिया है।