टॉप न्यूज़

PBKS vs LSG : आज की शाम कौन मारेगा बाजी ?

धर्मशाला के एचपीसीए स्‍टेडियम में पंजाब किंग्‍स और लखनऊ सुपर जायंट्स होगी आमने सामने

धर्मशाला - आईपीएल 2025 का 54वां मुकाबला धर्मशाला के एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। इस मैदान पर यह मौजूदा सीजन का पहला मैच होगा। जहां तक पंजाब किंग्स का सवाल है, उन्होंने अब तक 10 मैच खेले हैं, जिनमें से 6 में जीत हासिल कर 13 अंकों के साथ अंकतालिका में चौथे स्थान पर हैं। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी 10 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्हें 5 में जीत मिली है और वे 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं। इस मैच से पहले हम आपको दोनों टीमों के आमने-सामने के प्रदर्शन यानी हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे में जानकारी देंगे।

PBKS vs LSG: दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के आमने-सामने के रिकॉर्ड की बात करें तो लखनऊ का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल पांच मुकाबले हुए हैं, जिनमें से लखनऊ ने तीन बार जीत दर्ज की है, जबकि पंजाब को दो मैचों में सफलता मिली है। इन दोनों टीमों के बीच आखिरी भिड़ंत इस सीजन में 1 अप्रैल को हुई थी। उस मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 171 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब किंग्स ने सिर्फ 16.2 ओवर में ही 8 विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया था। प्रभसिमरन सिंह ने शानदार 69 रन की पारी खेली थी और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

PBKS vs LSG: दोनों टीमों का स्क्वॉड

पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्या, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, मार्को जेनसन, अजमतुल्लाह उमरजई, सूर्यांश शेडगे, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, जेवियर बार्टलेट, प्रवीण दुबे, मुशीर खान, विजयकुमार विशाक, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, विष्णु विनोद, यश ठाकुर, आरोन हार्डी, कुलदीप सेन, हरनूर सिंह और प्याला अविनाश।

लखनऊ सुपर जायंट्स: एडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, आयुष बदोनी, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मयंक यादव, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, शाहबाज अहमद, आकाश महाराज सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, हिम्मत सिंह, शार्दुल ठाकुर, मणिमारन सिद्धार्थ, आरएस हंगरगेकर, आकाश दीप, आर्यन जुयाल, अर्शिन कुलकर्णी और शमर जोसेफ।

SCROLL FOR NEXT