बजबज : राज्य सरकार लोगों को नागरिक परिसेवा देने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है। वहीं सड़क हादसे को कम करने के लिए वाहन चालकों को जागरूक करने के अलावा हर थाना क्षेत्र में वर्ष भर 'सेफ ड्राइव सेव लाइफ' अभियान चलाया जाता है। इसके अलावा बारिश से पहले ही कई प्रमुख सड़कों की मरम्मत का कार्य संपन्न हो चुका है। वहीं दूसरी तरफ बजबज ट्रंक रोड जो सुभाष उद्यान, कोयला सड़क की ओर जाती है, अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। यहां पर सड़क की हालत ऐसी है कि यात्री पैदल चलने से भी कतराने लगे हैं। सड़क पर छोटे और बड़े कई गड्ढे बन गये हैं। ऊपर से बारिश का पानी जम जाने के कारण कई तरह की दुर्घटनाएं हो रही हैं। सुभाष उद्यान के आगे सड़क की हालत इतनी बदतर है कि लोगों को सड़क के फुटपाथ से चलना मुश्किल हो गया है।
स्थानीय निवासियों ने यह कहा
ऑटो ड्राइवर अमर नस्कर ने कहा कि सड़क की हालत दयनीय बनी हुई है। इस संबंध में कई बार सूचना देने के बाद अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। इससे यात्रियों के साथ ही हमें भी परेशानी हो रही है। वहीं जनता विद्यालय के कुछ विद्यार्थियों ने कहा कि सड़क की बदहाली से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं एक मरीज के परिजन ने कहा कि सड़क की बदहाली के कारण मरीजों को तेज गति से अस्पताल ले जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
बजबज के विधायक ने यह कहा
बजबज विधानसभा के विधायक अशोक देव ने कहा कि बजबज ट्रंक रोड की हालत को लेकर मुझे पुरी जानकारी है। इस संबंध में हाल के दिनों में एक बैठक हुई है। बाटा से लेकर आछिपुर तक यात्रियों की असुविधाओं को देखते हुए मानसून समाप्त होने के बाद बाद सड़क की मरम्मत का कार्य तेज गति से किया जाएगा।