CS Dr Manoj Pant  
टॉप न्यूज़

दफ्तर में बैठकर नहीं, मैदान मे उतरकर हालात की करें समीक्षा : पंत

डेंगू-मलेरिया पर नवान्न का सख्त रुख, मुख्य सचिव ने दिया निर्देश

कोलकाता : लगातार बारिश के बीच राज्य में जलजमाव के कारण डेंगू और मलेरिया का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। स्थिति को देखते हुए शनिवार को नवान्न में मुख्य सचिव मनोज पंत ने उच्च स्तरीय बैठक कर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।

सूत्रों के अनुसार, मुख्य सचिव ने साफ कहा कि कहीं भी जलजमाव की स्थिति नहीं रहने दी जानी चाहिए और अधिकारियों को दफ्तर में बैठकर नहीं बल्कि मैदान में उतरकर हालात की समीक्षा करनी होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के कई सरकारी अस्पतालों में जलजमाव की स्थिति देखी गई है जिससे सरकार बेहद खफा है। बैठक में स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम को सभी सरकारी अस्पतालों का अपने टीम के साथ दौरा कर रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया गया।

साथ ही स्कूल- कॉलेजों के जलटैंक की नियमित सफाई और ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव सुनिश्चित करने की बात भी कही गई। बैठक में दोनों 24 परगना, हावड़ा, हुगली, नदिया, मुर्शिदाबाद, मालदा और दार्जिलिंग आदि जिलों के जिलाधिकारियों ने वर्चुअल रूप से हिस्सा लिया। इसके अलावा स्वास्थ्य, गृह, वित्त, शिक्षा, सिंचाई, नगर विकास, लोक निर्माण, पंचायत, सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभागों के अधिकारी और कोलकाता नगर निगम सहित पुलिस आयुक्त भी उपस्थित रहे।

सूत्रों के अनुसार, मुख्य सचिव ने विभिन्न जिलों में डेंगू और मलेरिया से संबंधित सभी 'हॉटस्पॉट' की पहचान कर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया। साथ ही नालों व नदियों की सफाई, झुग्गी बस्तियों में नियमित सफाई अभियान चलाने और ब्लिचिंग पाउडर के छिड़काव पर विशेष बल और जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।

SCROLL FOR NEXT