टॉप न्यूज़

खड़दह व पानीहाटी के विभिन्न होटलों व रेस्तरां में पुलिस व दमकल ने चलाया अभियान

पानीहाटी : कोलकाता के बड़ाबाजार में होटल में लगी आग की घटना के बाद मुख्यमंत्री ने पुलिस को सभी हाटलों, रेस्तरां में अग्निशमन की पर्याप्त व्यवस्था व होटल चलाने को लेकर सभी दस्तावेजों व ली जाने वाली अनुमति की जांच-पड़ताल करने का निर्देश दिया है। इस क्रम में सोमवार को खड़दह व पानीहाटी पालिका क्षेत्र के खड़दह, सोदपुर इलाके में पुलिस व दमकल की ओर से सांझा अभियान चलाया गया। खड़दह थाना प्रभारी देवांजन भट्टाचार्य व पानीहाटी दमकल विभाग के अधिकारी अक्षय कुमार मिस्त्री के नेतृत्व में इस दिन खड़दह, सोदपुर में बीटी रोड के दोनों ओर विभिन्न होटलों व रेस्तराओं में अभियान चलाकर होटल चलाने को लेकर दस्तावेजों की जांच की गयी। दमकल अधिकारी ने बताया कि इस दिन कई होटलों व रेस्तराओं का दौरा किया गया है। जहां अग्निशमन की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थीं उन्हें तुरंत इस बाबत व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। वहीं जिन होटलों को चलाने को लेकर सारे दस्तावेज या अनुमति नहीं है उन्हें हम नोटिस भेजेंगे। उन्होंने कहा कि इस दिन के अभियान में 2 होटल ऐसे पाये गये हैं जहां पर्याप्त दस्तावेज नहीं मिले। उन्हें नोटिस भेजी जायेगी। पुलिस की ओर से कहा गया है कि बैरकपुर के विभिन्न थाना इलाकों में यह अभियान चलाया जायेगा।

SCROLL FOR NEXT