टॉप न्यूज़

पानीहाटी में पार्षद व युवती के बीच मारपीट का वीडियो वायरल !

पार्षद ने कहा-नशे में ड्राइव कर रही युवती ने दिया था धक्का

पानीहाटी : पानीहाटी पालिका के 26 नंबर वार्ड की पार्षद श्रावंती राय के साथ एक युवती द्वारा मारपीट की जाने का वीडियो वायरल हुआ है। बताया गया है कि सोमवार को यह घटना पानीहाटी के महोत्सवतल्ला घाट इलाके में घटी जब पार्षद को उस स्कूटी चालक युवती ने धक्का मार दिया। पार्षद का आरोप है कि उसके ऐसा करने पर जब उन्होंने प्रतिवाद किया तो युवती ने गालीगलौज शुरू कर दी। इस पर पार्षद ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। युवती इस पर भी शांत नहीं हुई। आरोप है कि दोनों में मारपीट शुरू हो गयी। युवती ने पार्षद को धक्का मारकर गिरा दिया और केश नोंच डाले। इलाके के लोगों ने उन्हें छुड़ाने की कोशिश की। काफी समय तक दोनों के बीच तनातनी की स्थिति बनी रही। आरोप है कि इस दौरान कुछ लोगों ने वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया जो वायरल हो रहा है। हालांकि मामले में कोई शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं करवायी गयी है। मामले में पार्षद श्रावंती राय ने कहा कि स्कूटी चला रही वह युवती नशे में थी। धक्का देने के कारण उन्होंने उसे फटकार लगायी तो युवती ने गालीगलौज शुरू कर दी। इस कारण ही उन्होंने उसे थप्पड़ जड़ा था। उनका कहना है कि वह उम्र में उनसे काफी छोटी है। उसके सामने उसका भविष्य पड़ा है अतः इस कारण उसकी कोई बदनामी हो, वे नहीं चाहतीं।


SCROLL FOR NEXT