सन्मार्ग संवाददाता
पानीहाटी : घोला थाने की पुलिस ने पानीहाटी के सोदपुर में एक फ्लैट में रह रहे एक महिला व पुरुष को बांग्लादेशी के संदेह में पकड़ा और पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनके साथ एक बच्चा भी है। वहीं पुलिस ने इस मामले में फ्लैट को भाड़ा पर लेने वाली अदिती पात्रा को पकड़कर उससे भी पूछताछ शुरू की है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात पानीहाटी पालिका के 31 नंबर वार्ड के सोदपुर विवेकानंद पार्क स्थित इस अपार्टमेंट के 4 तल्ले पर उस फ्लैट में संदिग्ध लोगों के आने जाने को लेकर अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने अदिती को देखकर उनसे सवाल जवाब शुरू किया। आरोप है कि अदिती ने उनके सवाल करने पर उन्हें बुराभला कहना शुरू कर दिया। वहीं इसकी खबर फ्लैट के मालिक व घोला थाने की पुलिस को दी गयी। बताया गया है कि फ्लैट की मालकिन ने भी जाकर अदिती से पूछताछ की तो उसने वहां रह रहे पुरुष व महिला को लेकर कोई जानकारी नहीं दी ना ही उनसे संबंधित कोई दस्तावेज ही दिखाये। अपार्टमेंट में लोगों का आरोप है कि वहां रह रहे युवक ने रजिस्टर में अपना नाम शुभ लिखवाया था जबकि वे लोग दोनों की बातचीत में उसका नाम ताहीन सुन रखे थे जिससे उन्होंने संदेह जताया कि अदिती के फ्लैट में रहने वाले बांग्लादेश हैं। वहीं उनका आरोप है कि इस फ्लैट में कई संदिग्ध लोगों को आना जाना लगा रहता था। काफी होहल्ले के बाद घोला थाने की पुलिस ने मिली शिकायतों पर वहां रह रहे महिला व पुरुष के साथ ही अदिती पात्रा को भी पकड़कर ले गयी। मामले में पुलिस ने बताया कि दोनों युवक व युवती बांग्लादेश से आये हैं जिन्हें अदिती ने आश्रय दिया था। दोनों बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं अदिती से पूछताछ की जा रही है। उसका कहना है कि दोनों काम की तलाश में यहां आये थे। हालांकि अपार्टमेंट रहने में रहते वाले लोगों का कहना है कि वे लोग इसको केंद्र कर आतंकित है। उन्होंने आशंका जतायी है कि फ्लैट में आनेजाने वाले लोगों की कोई योजना हो सकती है जिस कारण ही वे यहां आना जाना करते थे। उन्होंने अपनी सुरक्षा को सुनिश्चित करने की मांग की है।