टॉप न्यूज़

धोखे से हमला करने की फिराक में है पाकिस्तान

जाने क्या है पूरा मामला

जैसलमेर - पाकिस्तान भारत पर अचानक हमला करने की साजिश में जुटा हुआ है। सीमा पार पाकिस्तान की गतिविधियों में तेजी देखी जा रही है। जैसलमेर के सामने स्थित पाकिस्तानी क्षेत्र पन्नू अकील में एक पूरा सैन्य डिवीजन तैनात कर दिया गया है, जिसकी निगरानी मेजर जनरल रैंक का अधिकारी कर रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान ने वहां बड़ी संख्या में स्नाइपर्स भी तैनात किए हैं। यह जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है।

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपना रही है। हाल ही में पाकिस्तान ने भी जवाबी कदम उठाते हुए भारतीय ध्वज वाले जहाजों के लिए अपने बंदरगाहों को बंद कर दिया है, जिससे दोनों देशों के संबंधों में और अधिक तल्खी आ गई है। इससे पहले भारत ने शनिवार को इस्लामाबाद के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान के साथ सभी डाक सेवाएं बंद कर दी थीं और भारतीय बंदरगाहों पर पाकिस्तानी ध्वज वाले जहाजों के प्रवेश पर रोक लगा दी थी।

गोला-बारूद की भारी कमी से जूझ रहा पाकिस्तान 

पाकिस्तानी सेना इस समय भारी मात्रा में तोपखाने के गोला-बारूद की कमी से जूझ रही है, जिससे उसकी युद्ध क्षमता महज चार दिनों तक सीमित रह गई है। इस संकट की एक बड़ी वजह यूक्रेन के साथ हाल में हुए हथियारों के सौदे हैं, जिनके चलते पाकिस्तान का सैन्य भंडार काफी हद तक खाली हो गया है।

सूत्रों के अनुसार, सेना को हथियारों की आपूर्ति करने वाली पाकिस्तान आयुध फैक्टरी (POF) पुरानी उत्पादन प्रणालियों और वैश्विक मांग के दबाव के कारण गोला-बारूद की भरपाई करने में सक्षम नहीं है। वर्तमान हालात में पाकिस्तान सिर्फ 96 घंटे तक ही किसी तीव्र सैन्य संघर्ष को झेल सकता है। भारत का मुकाबला करने का इरादा रखने वाला पाकिस्तान फिलहाल बेहद कमजोर स्थिति में है और भारत की तीव्र सैन्य प्रतिक्रिया को सहने की स्थिति में नहीं है।

SCROLL FOR NEXT