टॉप न्यूज़

इमरान पर पाक सरकार ने तोड़ी चुप्पी, ख्वाजा आसिफ ने कहा- इमरान को मिल रही फाइव स्टार की सुविधा

जेल अधिकारियों ने साफ किया है कि इमरान खान की सेहत के बारे में अटकलें बेबुनियाद हैं।

नई दिल्लीः पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर बुधवार से अफवाहों का बाजार गर्म रहा है। उनकी मौत हत्या की खबरें चलीं। लेकिन अब इन अफवाहों पर रावलपिंडी स्थिति आदियाला जेल प्रशासन ने वीराम लगाने की कोशिश की है।

जेल प्रशासन ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि इमरान खान पूरी तरह स्वस्थ हैं और जेल में ही हैं। जेल प्रशासन ने पीटीआई के उन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें आरोप लगाया गया था कि इमरान खान को खराब स्वास्थ्य की वजह से कहीं और शिफ्ट कर दिया गया है।

इमरान की सेहत का रखा जा रहा ध्यान

पाकिस्तानी मीडिया ने रावलपिंडी जेल के अधिकारियों के हवाले कहा है कि अदियाला जेल से उनके ट्रांसफर की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उन्हें पूरा मेडिकल अटेंशन मिल रहा है। जेल अधिकारियों ने आगे साफ किया है कि उनकी सेहत के बारे में अटकलें बेबुनियाद हैं और इस बात पर जोर दिया कि इमरान के फाउंडर की सेहत का ध्यान रखा जा रहा है।

पाकिस्तान सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने अब आगे आकर इमरान खान पर ताजा अपडेट दी है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि इमरान खान को जेल के अंदर फाइव स्टार सुविधाएं मौजूद हैं। उन्हें फाइव स्टार होटलों जैसा खाना दिया जाता है और उन्हें पूरा आराम मिल रहा है। जबकि उनके समर्थकों की तरफ से बार बार आरोप लगाया जाता रहा है, कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है या उनकी स्वास्थ्य स्थिति खराब है, लेकिन जेल प्रशासन ने एक बार फिर कहा है कि उनको लेकर फैलाई जा रही बातों में कोई सच्चाई नहीं है।

इमरान को टेलीविजन भी मिला

पिछले कुछ महीनों में यह पहली बार नहीं है, जब इमरान खान की जेल में खराब हालत होने या मौत की खबरें सामने आई हों। लेकिन हर बार जेल प्रशासन ने ऐसी रिपोर्ट्स के अफवाह करार दिया है। ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि "उनके लिए जो खाना आता है, उसका मेन्यू देखो, यह तो फाइव-स्टार होटल में भी नहीं मिलता।" ख्वाजा आसिफ ने दावा किया कि इमरान के पास टेलीविजन है और वह अपनी पसंद का कोई भी चैनल देख सकते हैं।

इमरान को जेल में सारी सुविधाएं

उन्होंने कहा, "उनके लिए एक्सरसाइज करने की मशीनें भी हैं।" वहीं उन्होंने इमरान खान से अपने जेल जाने की तुलना की और कहा कि "हम ठंडे फर्श पर सोए, जेल का खाना खाया और जनवरी में हमारे पास सिर्फ दो कंबल थे और गर्म पानी नहीं था।" उन्होंने याद करते हुए कहा कि उस समय के सुपरिटेंडेंट, असद वराइच ने खुद उनके सेल से गीजर हटवाया था। ख्वाजा आसिफ ने आगे दावा किया कि पीटीआई फाउंडर को एक डबल बेड और "एक वेलवेट गद्दा" दिया गया है।

गौरतलब है कि इमरान खान, जो अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं, उन्हें अप्रैल 2022 में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सत्ता से हटा दिया गया था। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार से लेकर आतंकवाद तक कई मामलों में मुकदमा दर्ज है और कुछ मामलों में सजा भी सुनाई गई है।

SCROLL FOR NEXT