लाहौर : पाकिस्तानी सेना के कर्मी और हाफिज सईद के प्रतिबंधित जमात-उद-दावा (जेयूडी) के सदस्य लाहौर से करीब 40 किलोमीटर दूर मुरीदके में आतंकवादी समूह के मुख्यालय पर भारतीय सैन्य हमले में मारे गए तीन लोगों के जनाजे की नमाज में बुधवार को शामिल हुए।
जमात-उद-दावा की राजनीतिक शाखा पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग के प्रवक्ता तबीश कय्यूम ने बताया कि कारी अब्दुल मलिक, खालिद और मुदस्सिर की जनाजे की नमाज मुरीदके में कड़ी सुरक्षा के बीच पढ़ी गयी। कय्यूम ने कहा कि जनाजे की नमाज में सिविल नौकरशाही के सदस्य भी मौजूद थे। खुद कय्यूम भी जनाजे की नमाज में शामिल हुआ। कय्यूम ने कहा, ‘पाकिस्तान पर हमला करने वाले भारत को दिनदहाड़े जवाब मिलेगा।’
उसने कहा कि जब भारतीय हमला हुआ और मस्जिद नष्ट हुई, तब कारी अब्दुल मलिक, खालिद और मुदस्सिर मस्जिद के बगल वाले कमरे में सो रहे थे। माना जाता है कि तीनों जेयूडी के सदस्य थे। उसने कहा कि मलिक, खालिद और मुदस्सिर मस्जिद में नमाज पढ़ाया करते थे और उसकी देखभाल करते थे। जनाजे की नमाज के बाद शवों को दफनाने के लिए ले जाया गया।