टॉप न्यूज़

पहाड़गांव की टीम ने 402.35 ग्राम मेथमफेटामाइन के साथ 5 अभियुक्त गिरफ्तार

जांच अधिकारी ने अभियुक्त के कब्जे से 3,08,000 रुपये किए गए जब्त

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : अपराध के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस नीति के तहत थाना पहाड़गांव की टीम ने 402.35 ग्राम अवैध मेथमफेटामाइन के साथ 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम एस. सुरेश पु (35), अशीम कुमार बेपारी उर्फ गुड्डू (35), सागर बिस्वास उर्फ राजा (26), मिथुन कुमार मंडल (29) व एक अन्य अभियुक्त है। इस मामले में पुलिस को सूचना मिली कि सुरेश नाम के एक व्यक्ति के पास अवैध मेथमफेटामाइन है और वह तस्करी के लिए गराचरमा के रास्ते अट्टमपहाड़ के रास्ते रेत स्टॉक क्षेत्र के पास आने वाला है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए एएसपी श्रुति यारागट्टी एस., आईपीएस, एसएचओ थाना पहाड़गांव के नेतृत्व में इंस्पेक्टर मोहम्मद इलियास, एसआई पी.के. शिवहरे, एसआई मनीष नारायण, एचसी रवि कुमार लिम्बू और पीसी शिव कुमार की एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। छापेमारी के दौरान पता चला कि सुरेश एसटीएस विभाग में ड्राइवर है। वह पुरानी गराचरमा बस्ती का रहनेवाला है। उसके कब्जे से कुल 103.4 ग्राम मेथमफेटामाइन बरामद किया गया। सभी कानूनी औपचारिकताओं का पालन करते हुए मौके पर ही प्रतिबंधित पदार्थ को जब्त कर लिया गया और आरोपी को तदनुसार गिरफ्तार कर लिया गया। थाना पहाड़गांव में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और लगातार पूछताछ करने पर इस मामले में अशीम कुमार काे गिरफ्तार कर लिया गया और उसके कब्जे से 1.95 ग्राम मेथमफेटामाइन बरामद किया गया। जांच अधिकारी ने सागर बिस्वास के कब्जे से 3,08,000 रुपये जब्त किए गए और इसके अलावा एसआई जीवन और उनकी टीम पीसी संतोष लाल और डी शिव कुमार द्वारा बिलिग्राउंड से राजा से 297 ग्राम मेथामफेटामाइन जब्त किया गया। इसके बाद एक अन्य आरोपी मिथुन कुमार को गिरफ्तार किया गया। संपूर्ण ऑपरेशन विकास स्वामी, आईपीएस, एसडीपीओ (एसए) की करीबी निगरानी और मनोज कुमार मीना, आईपीएस, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दक्षिण अंडमान जिले के समग्र मार्गदर्शन में संचालित किया गया। इसे लेकर आम जनता से अनुरोध है कि वे किसी भी अपराध या अन्य अवैध गतिविधियों से संबंधित जानकारी 112, 03192-232100 और 03192-236641 पर पुलिस को साझा करें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

SCROLL FOR NEXT