टॉप न्यूज़

पद्म पुरस्कारों के लिए ऑनलाइन नामांकन आमंत्रित

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : पद्म पुरस्कारों अर्थात् ‘पद्म विभूषण’, ‘पद्म भूषण’ और ‘पद्म श्री’ के लिए ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू हो गयी है। नामांकन की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2025 है। इन पुरस्कारों की घोषणा हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है। यह पुरस्कार ‘विशिष्ट कार्य’ को मान्यता देने का प्रयास करता है और सभी क्षेत्रों विषयों जैसे कला, साहित्य और शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान और इंजीनियरिंग, सार्वजनिक मामले, सिविल सेवा, व्यापार और उद्योग आदि में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों, सेवा के लिए दिया जाता है। जाति, व्यवसाय, पद या लिंग के भेदभाव के बिना सभी व्यक्ति इन पुरस्कारों के लिए पात्र हैं। इन पुरस्कारों से संबंधित कानून और नियमों की एक प्रति गृह मंत्रालय की वेबसाइट www.padmaawards.gov.in पर उपलब्ध है। पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन केवल गृह मंत्रालय द्वारा डिजाइन किए गए ऑनलाइन पोर्टल www.padmaawards.gov.in पर ही प्राप्त किये जाएंगे। नामांकन में उक्त वेबसाइट पर उपलब्ध प्रारूप में निर्दिष्ट सभी प्रासंगिक विवरण शामिल होने चाहिए, जिसमें वर्णनात्मक रूप में एक उद्धरण (अधिकतम 800 शब्द) शामिल है, जिसमें अनुशंसित व्यक्ति की अपने संबंधित क्षेत्र में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धि की सिफारिश स्पष्ट रूप से की गई हो। किसी व्यक्ति की ऑनलाइन सिफारिश करते समय सुनिश्चित करें कि सभी आवश्यक विवरण ठीक से भरे गए हैं। ऑनलाइन सिफारिशें करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों से संबंधित विवरण गृह मंत्रालय की वेबसाइट www.padmaawards.gov.in पर उपलब्ध है।

SCROLL FOR NEXT