टॉप न्यूज़

महंगे टिकट और बदइंतजामी : मेस्सी के कार्यक्रम पर राज्यपाल का एक्शन

खेल प्रेमियों के लिए इसे एक काला दिन बताया

सबिता, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के कार्यक्रम में अव्यवस्था से लेकर दर्शकों की चरम परेशानी को लेकर राज्यपाल डॉ. सी वी आनंद बोस पूरे एक्शन मोड में हैं। उन्होंने फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के कार्यक्रम के आयोजक को कुप्रबंधन के लिए गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था। लोक भवन के अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल ने राज्य सरकार को आयोजक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करने का भी निर्देश दिया है। साथ ही इतनी महंगे टिकट कैसे बिके हैं, इसकी भी जांच करने के लिए कहा गया है। राज्यपाल ने कहा कि कार्यक्रम के लिए टिकट खरीदने वालों को उनके रुपये वापस मिलने चाहिए, स्टेडियम व अन्य सार्वजनिक स्थानों को हुए नुकसान के लिए आयोजकों पर जुर्माना लगाया जाना चाहिए। एहतियात नहीं बरतने वाले पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया जाना चाहिए। लोक भवन को फुटबॉल फैंस के फोन और मेल आ रहे हैं, जिसमें शिकायत की जा रही है कि हम मेस्सी मैच के टिकट नहीं खरीद पाये क्योंकि टिकट की कीमतें उनकी पहुंच से बाहर थी। अब, राज्यपाल यह जानना चाहते हैं कि ऐसा क्यों हुआ? शनिवार की शाम राज्यपाल ने स्टेडियम पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सच को छिपाया नहीं जा सकता है। सबको पता चलना चाहिए कि इस अव्यवस्था के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार कौन है। सूत्र ने बताया कि राज्यपाल ने पत्र में सरकार से पूछा कि क्यों एक निजी व्यक्ति को आम लोगों की भावनाओं की कीमत पर पैसे कमाने की इजाजत दी गई।

राज्यपाल हैरान, बीच रास्ते से लौटना पड़ा सीएम को

लोकभवन के एक अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल यह जानकर हैरान हैं कि सॉल्टलेक स्टेडियम में मेस्सी से मिलने के कार्यक्रम के बावजूद मुख्यमंत्री को बीच रास्ते से लौटना पड़ा। अधिकारी ने बोस के हवाले से कहा, “जब मुख्यमंत्री को ही बीच से लौटना पड़ा, तो यह वाकई एक गंभीर मामला है। इसकी तत्काल जांच होनी चाहिए और दोषियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।”

SCROLL FOR NEXT