टॉप न्यूज़

दूरगामी बसों पर ओवरलोडिंग की शिकायत

सन्मार्ग संवाददाता

हुगली : दूरगामी बसों की छत पर अधिक सामान लोड कर ले जाने की शिकायत कोई नयी बात नहीं है। ऐसे में आरामबाग बस स्टैंड को लेकर ओवरलोडिंग, तो कभी यात्रियों को बस की छत पर बैठाकर ले जाने की शिकायतें लगातार सामने आती रही हैं। आरामबाग में लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर इस तरह सफर करने को मजबूर हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार काे आरामबाग बस स्टैंड से बांकुड़ा से कोलकाता जाने वाली एक यात्री बस की छत पर भारी मात्रा में सामान लादा गया था। यह देख ट्रैफिक पुलिस ने बस को रोक दिया और जुर्माना लगाया। चालान काटा गया, लेकिन बस की छत से सामान नहीं उतारा गया। लोगों की शिकायत है कि ट्रैफिक विभाग की ओर से कभी कभार कार्रवाई होती है।


SCROLL FOR NEXT