टॉप न्यूज़

Operation Sindoor : हमले में Masood Azhar का परिवार साफ, 14 लोग मारे गए

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर के परिवार के 14 लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है

नई दिल्ली - पहलगाम हमले का जवाब देते हुए भारत ने पाकिस्तान में लश्कर, जैश और हिजबुल के 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया है। इस कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का ठिकाना भी तबाह कर दिया गया। मसूद अजहर ने खुद पीटीआई के हवाले से इस हमले की पुष्टि की है। मसूद अजहर ने कहा कि बहावलपुर में भारतीय मिसाइल हमले में उसके परिवार के 10 सदस्य और चार करीबी सहयोगी मारे गए। ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) में मारे गए लोगों में जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख की बड़ी बहन और उसका पति, एक भांजा और भांजी भी शामिल हैं।

मां के साथ दो करीबी लोगों की मौत

आगे बताया जा रहा है इस हमले में अजहर के एक करीबी सहयोगी और उसकी मां के अलावा उसके दो अन्य करीबी साथियों की भी मौत हो गई।

मसूद अजहर कितने हमलों में रहा है शामिल

मसूद अजहर भारत का एक कुख्यात आतंकवादी है और जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन का प्रमुख भी है। यह संगठन भारत में कई घातक हमलों को अंजाम दे चुका है, जिनमें कई निर्दोष नागरिकों की जान चली गई। अब भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसके अधिकतर ठिकानों को तबाह कर दिया है। हालांकि, अभी तक मसूद अजहर के मारे जाने की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

SCROLL FOR NEXT