टॉप न्यूज़

‘ऑपरेशन सिंदूर' पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के लिए न्याय की शुरुआत: RSS

विश्व हिंदू परिषद की तरफ से आया बयान

नई दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए न्याय की शुरुआत है। संघ के राष्ट्रीय मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख सुनील आंबेकर ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘पहलगाम के पीड़ितों के लिए न्याय की शुरुआत ‘ऑपरेशन सिंदूर’। न्याय हुआ। राष्ट्र समर्थन करता है। जय हिंद। भारत माता की जय।’

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने कहा कि भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पहलगाम आतंकवादी हमले का ‘सफलतापूर्वक’ बदला लिया। विहिप ने भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए एक पोस्ट में कहा, ‘जिहादी पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकी अड्डों को मिट्टी में मिलाकर हमारी जाबांज सेना ने यह बता दिया है कि भारत को अगर कोई छेड़ेगा तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं।’

SCROLL FOR NEXT