राहत टीम रवाना होने के लिए तैयार 
टॉप न्यूज़

भारत ने ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के तहत भूकंप प्रभावित म्यांमार दो नौसैन्य जहाज भेजे

सेना के 118 सदस्यीय ‘फील्ड हॉस्पिटल’ के साथ एनडीआरएफ के 80 कर्मियों की टीम भी भेजी गयी

नयी दिल्ली : भारत ने भूकंप प्रभावित म्यांमार में ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के तहत राहत एवं बचाव कार्य में सहायता के लिए अपने प्रयासों को तेज करते हुए पड़ोसी देश में दो नौसैन्य जहाज भेजे हैं जबकि एक ‘फील्ड हॉस्पिटल’ को हवाई मार्ग से वहां पहुंचाया जा रहा है। भारत साथ ही राहत एवं बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के 80 कर्मियों की टीम भी भेज रहा है।

सेना के जवानों की राहत सामग्री के साथ रवाना होने की तैयारी

दो और भारतीय नौसैन्य जहाज म्यांमार पहुंचेंगे

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शनिवार को प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि कि इस मानवीय सहायता अभियान के तहत दो और भारतीय नौसैन्य जहाज वहां पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि शनिवार को मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) को विमान के माध्यम से भेजे जाने के अलावा आगरा से 118 सदस्यों वाला एक ‘फील्ड हॉस्पिटल’ भी भेजे जाने की संभावना है।

एनडीआरएफ की राहत टीम

राहत टीम में खोजी कुत्ते भी

‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के तहत एनडीआरएफ के 80 कर्मियों को पड़ोसी देश को सहायता प्रदान करने के लिए मजबूत कंक्रीट कटर, ड्रिल मशीन, हथौड़े, प्लाज्मा कटिंग मशीन जैसे भूकंप बचाव उपकरणों के साथ तैनात किया जा रहा है। टीम खोजी कुत्तों को भी साथ ले जा रही है।

SCROLL FOR NEXT