टॉप न्यूज़

ऑनलाइन निवेश घोटाले में जालसाजों ने 8 लाख रुपये का लगाया चूना

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : कथित तौर पर खुद को स्टॉक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म “जीरोधा सिक्योरिटी” के प्रतिनिधि बताकर धोखेबाजों ने बथू बस्ती निवासी को 8 लाख रुपये से अधिक का चूना लगाया है। इस संबंध में साउथ अंडमान के साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर के अनुसार शिकायतकर्ता को अक्टूबर 2024 में अज्ञात नंबरों से व्हाट्सएप संदेश प्राप्त हुए, जिसमें ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से निवेश के अवसर दिये गये थे। व्यक्ति ने जालसाजों के झांसे में आकर निवेश करना शुरू कर दिया। अक्टूबर और नवंबर 2024 के बीच व्यक्ति ने कई लेन-देन के माध्यम से कुल 4,66,148 रुपये ट्रांसफर किए। जब लाभ वापस लेने का अनुरोध किया गया, तो केवल 98,000 रुपये ही वापस किए गए। इसके बाद जालसाजों ने "सेवा शुल्क" और "कर" के रूप में और भुगतान की मांग की, जिससे पीड़ित को अतिरिक्त 3,60,005 रुपये ट्रांसफर करने पड़े। हालांकि कुल 8,26,153 रुपये भेजने के बाद पीड़ित न तो शेष धनराशि निकाल पाया और न ही कोई रिटर्न प्राप्त कर पाया। यह महसूस करते हुए कि यह एक घोटाला था, व्यक्ति ने मामले की सूचना राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी) को दी और बाद में साइबर अपराध पुलिस स्टेशन से संपर्क किया।

SCROLL FOR NEXT